मेधावी छात्रों को अतिथियों ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_499.html
प्रबन्धक संतोष मिश्र एवं प्रधानाचार्या नीलिमा मिश्रा ने बढ़ाया उत्साह
जौनपुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित होते ही अव्वल आये मेधावी छात्र—छात्राओं के सम्मान में विद्यालयों में समारोह आयोजित करके उन्हें सम्मानित किया गया। इसी क्रम में एस.एन.बी. इण्टर कालेज गद्दीपुर कजगांव में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करके प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आये छात्र—छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद थानाध्यक्ष जफराबाद जय प्रकाश यादव, डा. विकास उपाध्याय एवं निरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय ने अपने हाथों से बच्चों को मेडल देकर सम्मानित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पहले विद्यालय के प्रबन्धक संतोष मिश्र ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।
इसी क्रम में प्रधानाचार्या नीलिमा मिश्रा ने बताया कि इण्टरमीडिएट में पायल चौहान 80.4, शिक्षा पाल 80.2, अर्चना चौहान 78.6, सुप्रिया चौहान 76.6, अंकिता चौहान 75.4, सूर्य प्रकाश 74.8, प्रवीण चौहान 74, पियूष मौर्य 72.6, शिवानी सिंह 72.2, विवेक चौहान ने 71.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। साथ ही हाईस्कूल में रिया सिंह 90.16, अंजली राजभर 80.16, वर्तिका मौर्या 78.66, अंकिता मौर्या 78.66, निहारिका मौर्या 77.66, सत्यम पटेल 76.16, रिषु चौहान 75.66, शिवम कुमार 75.66, सोनी यादव 74.8, प्रशांत जायसवाल ने 77.16 प्रतिशत अंकित प्राप्त किया।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, स्टाफकर्मी के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक संतोष मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।