डीएम के आदेश पर दो माह बाद निकाला गया सत्यम का शव

 पिता ने हत्या कर दुर्घटना का रूप दिए जाने का लगाया आरोप

खुटहन (जौनपुर)। रामनगर बाजार के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के बगल लगभग दो माह पूर्व संदिग्ध हाल में बालक की हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। उस समय घटना को हादसा मान दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। अभी आरोपित पुलिस की पकड़ में भी नहीं आ पाये थे कि मृत बालक के पिता ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ बेटे की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिए जाने का आरोप लगा दिया।डीएम के आदेश पर घटना के दो माह बाद मिट्टी में दफन बालक का शव निकाल पीएम हेतु भेजा गया।


राउतपुर गांव निवासी केशलाल निषाद का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम गत 15 फरवरी की सुबह गांव के कुछ अन्य बालकों के साथ घर से दौड़ लगाने उक्त पेट्रोल पंप तक गया था। उसका शव पेट्रोल पंप के पास राजमार्ग के किनारे मिला था। उस समय स्वजनों ने इसे दुर्घटना मान थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर शव को पिलकिछा घाट पर मिट्टी में दफन कर दिया था।


घटना के दो माह से अधिक बीत जाने के बाद अब स्वजन इसे हादसा नहीं हत्या मान रहे हैं। आरोप लगाया है कि सत्यम हर सुबह दौड़ने जाता था। घटना के दिन सुबह कुछ लड़के घर आए और सत्यम को बुलाकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसका शव मिला।

आरोप है कि सत्यम की हत्या की गई है। मामलेको दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। डीएम के आदेश पर रविवार को नायब तहसीलदार शाहगंज पियूष सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम की मौजूदगी में मिट्टी के नीचे से शव बाहर निकाल पीएम हेतु भेज दिया गया।

Related

JAUNPUR 5042480700269917282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item