ताइक्वांडो खिलाड़ियों को विधायक ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_752.html
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के प्रांगण में मां लालती ताइक्वांडो क्लब के 2 होनहार खिलाड़ी कनक और उत्कर्ष श्रीवास्तव को ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट मछलीशहर विधायक डा. रागिनी सोनकर ने दिया। साथ ही मां लालती ताइक्वांडो क्लब के राज्यस्तरीय और नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि यह क्लब पिछले 14 वर्षों से संचालित है जहां मेरे कई खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय स्तर और राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा. रागिनी सोनकर ने बताया कि मास्टर प्रवीण मिश्रा 2010 से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मिशन शक्ति मिशन वीरांगना के साथ ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी तक की सब बड़े शहरों का खेल था। अब छोटे शहरों में भी इसका विस्तार हो रहा है। अन्त में ताइक्वांडो टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने सभी का आभार जताया।
राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट में मास्टर विराट मिश्रा एवं मास्टर उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों में श्रेयांश सिंह पटेल, रौनक शुक्ला, उजाला निषाद, वीरांगना मिश्रा, अंतिम यादव, प्रखर उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. प्रमोद श्रीवास्तव, लॉ कालेज के प्रिंसिपल डा. आशुतोष मिश्रा, जौनपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ तरुण शुक्ला, शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच डा. अजीत सिंह सहित प्रभात तिवारी मौजूद रहे।जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि यह क्लब पिछले 14 वर्षों से संचालित है जहां मेरे कई खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट, राष्ट्रीय स्तर और राज्यस्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा. रागिनी सोनकर ने बताया कि मास्टर प्रवीण मिश्रा 2010 से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मिशन शक्ति मिशन वीरांगना के साथ ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं। अभी तक की सब बड़े शहरों का खेल था। अब छोटे शहरों में भी इसका विस्तार हो रहा है। अन्त में ताइक्वांडो टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने सभी का आभार जताया।