मां ने पुत्री पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_361.html
एसपी के निर्देश पर 4 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर नगर के लाइन बाजार थाना पुलिस ने चौकियां रामदासपुर नेवादा की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा के मामले में एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच में भी जुट गयी। पीड़िता महिला ने इसकी शिकायत शनिवार को एसपी से मिलकर की थी। जानकारी के अनुसार चौकियां रामदासपुर नेवादा गांव निवासी मनौती देवी पत्नी राजेन्द्र ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव में स्थित एक भूमि जिनमें उनके पति राजेन्द्र की मृत्यु के बाद वह और उनका बेटा सुनील तथा पुत्रिया खुशबू व छाया बराबर के हिस्सेदार हो गये। आरोप है कि उनकी पुत्री छाया ने अपने हिस्से की भूमि गांव निवासी जय प्रकाश को 9 अक्टूबर 2023 में विक्रय कर दिया और विक्रय विलेख में अपना सम्पूर्ण अंश नहीं लिखा। बाद बैनामा उनकी पुत्री छाया के हिस्से पर विक्रेता जय प्रकाश काबिज हो गये। मामला 26 अक्टूबर 2023 का है जब उनकी पुत्री छाया भारती ने उक्त विक्रय की गयी भूमि का कूटरचना करके पुनः किस्मती देवी पत्नी श्याम लाल निवासी वाजिदपुर के पक्ष में विक्रय कर दिया गया। बैनामा बाद मामला जब कब्जे को लेकर सामने आया तो मनौती देवी को प्रकरण का पता चला। उसने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। इसी क्रम में थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को चौकियां रामदासपुर नेवादा के श्याम लाल, छाया भारती, शिवराज एवं मछलीशहर थाना क्षेत्र के जीरकपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी चौकियां धाम ईश चन्द्र यादव द्वारा की जा रही है।