मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

 

जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता आरएसकेडी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अखिलेश्वर शुक्ला ने किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. संजय चौबे ने छात्र—छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहित किया एवं पुरस्कार वितरित किया। विद्यालय के प्रबंधक डा. सत्यराम प्रजापति ने छात्र—छात्राओं को जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद प्रदान किया। कॉलेज में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में आयशा कयूम, आकांक्षा, अनामिका गुप्ता, हर्ष वाणिज्य वर्ग में शहिबा बानो, इच्छा चौबे तथा कला वर्ग में पलक अग्रहरि, रूपाली मोदनवाल। इसी तरह हाईस्कूल में 92 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले अजीत राव, दीपांशु गौड़, सोनम यादव, उजाला मौर्य एवं खुशबू बिना बिन्द रहीं। विद्यालय के उप प्रबंधक जियाराम यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजीत कपूर ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रेमचंद, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, डॉ बृजेश सिंह, रमेश कुमार, राम प्रताप, नागेंद्र प्रसाद, यादव सुभाष, आनंद तिवारी, पवन साहू, सूरज कुमार सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता बृजभूषण यादव ने किया।

Related

डाक्टर 8747190096258191974

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item