चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम है सिकरारा पुलिस

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते एक माह के भीतर आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस इन वारदातों पर कोई ठोस कदम न उठाने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिसिया कार्यशैली पर विश्वास उठने लगा है। बता दें कि 5 अप्रैल को खानापट्टी गांव निवासी अजय सिंह के बंद पड़े मकान से अज्ञात चोर इन्वर्टर बैटरा, सिलेंडर, चांदी, पीतल के बर्तन सहित एक लाख से अधिक के सामान समेट ले गये। इस बाबत 3 बार तहरीर देने के बाद किसी तरह पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक चोरी की घटना का पर्दाफाश नहीं कर पायी।

इसी बीच 28 अप्रैल को इसी गांव शैलेन्द्र गौड़ के देहजुरी मार्ग पर निर्माणाधीन मकान का शटर चाड़कर चोर कमरे में रखा जेनरेटर उठा ले गये। पीड़ित द्वारा 112 पुलिस व थाने पर जाकर सूचना दी गयी। पुलिस लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने से नाकाम है जिस पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहा है।

Related

जौनपुर 5253798550339009283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item