प्रभु श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा :पंकज शुक्ला

 

जौनपुर। चिरंजीवी भगावन श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। ब्राह्मण एकता परिषद के संस्थापक पंकज शुक्ला ने इसकी जानकारी शहर के होटल में प्रेसवार्ता कर दी।

पंकज शुक्ला ने बताया कि ब्राह्मण एकता परिषद का उद्देश्य जाति धर्म से परे समाज के उत्थान में सहयोग करना। इस मंच के तत्वाधान में अब तक तीन गरीब बच्चियों की शादी जनसहयोग से कराई जा चुकी है। आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के लोगों की हर प्रकार की सहायता की जाती है। पंकज शुक्ला ने बताया कि ब्राह्मण एकता परिषद की ओर से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुवात मुरादगंज तिराहे से होगी। इसके बाद पॉलीटेक्निक चौराहा, लाइन बाजार पानी टंकी से होकर रोडवेज, जेसीस चौराहा, ओलंदगंज, रुहट्टा के रास्ते कृषि भवन पर समापन होगा। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर सर्वेश दुबे, आशीष उपाध्याय, सूरज, अनुराग आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7184211392172222756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item