ईरान में फंसे शिवेंद्र सिंह का शव आने का रास्ता हुआ साफ

 30 अप्रैल की सुबह तक शव गॉव आने की सम्भावना

खुटहन(जौनपुर) खाड़ी देश ईरान में अपने इकलौते चिराग की मौत के गम में डूबे परिवार को ढांढस बधाने सोमवार को तिलवारी गॉव पहुँचे पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई। उन्हें हरसम्भव मदद करने का भरोसा दिया। बताया कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से बात हुई है। 30 अप्रैल की सुबह तक शव गॉव आने का भरोसा जताया है।


गौरतलब है कि ईरान में 27 मार्च को मर्चेंट नेवी की जहाज पर हुईं दुर्घटना में उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय शिवेंद्र सिंह पुत्र संदीप सिंह की दर्दनाक मौत हो गई थी। वह घर का इकलौता चिराग था। कानूनी प्रक्रिया में फंसने के कारण उसका शव घर नहीं आ पा रहा था। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता संदीप सिंह ने जिलाधिकारी और विदेश मंत्रालय तक अपनी पीड़ा पहुंचाई। अंततः उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह से अपनी पीड़ा बताई। कृपाशंकर ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को मामले से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द शिवेंद्र का शव उनके परिवार तक पहुंचाने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रयासों से उसका शव आने का रास्ता साफ हो गया है। 30 अप्रैल की सुबह शिवेंद्र का शव उसके घर पहुंच जाएगा। बेटे का शव लेने के लिए संदीप सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं। आज कृपाशंकर सिंह ने शिवेंद्र के घर जाकर परिवारवालों को सात्वना देते हुए शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी राम मोहन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, भाजपा युवा नेता अखिलेश मिश्र, सत्यम सिंह, धनंजय सिंह, पूर्व प्रधान दिलीप गुप्ता, शिवेंद्र के चाचा प्रदीप सिंह, राम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, अजय सिंह, विनय प्रचेता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 443697922434212626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item