रेलवे स्टेशन से चोर एक माह की बच्ची को लेकर भागा

तालाब में कूदा, लोगों ने पकड़कर बच्ची को लिया वापस

हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने बच्ची को घोषित किया मृत



शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  दम्पति के बगल सो रहे एक माह के मासूम बच्ची को चोर ले भागा। आहट सुन जगे दम्पति ने सोर मचा पीछा किया। बच्चा चोर बच्ची को लेकर बगल स्थित तालाब में कूद गया । आनन-फानन में यात्री समेत आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान भी दौड़े। तालाब से आरोपित युवक को बच्ची के साथ बाहर निकाला गया। बच्ची बेहोशी की हालत में थी। लिहाजा जीआरपी प्रभारी प्रमोद गुप्ता उसे साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो कि अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर थानातर्गत शाहपुर गांव निवासी करिया लोना अपनी पत्नी लालमनि व दो बच्चों के साथ आजमगढ़ जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या चार व पांच के बीच देर रात लगभग डेढ़ बजे एक बच्चा चोर बगल सो रही एक माह की बच्ची बाबी कों लेकर भागने लगा। रोने की आवाज सुन जगे दम्पति ने शोर मचा पीछा किया। चोर प्लेटफार्म नम्बर 6 के निकल बगल स्थित तालाब में कूद गया । आनन-फानन में जीआरपी इंचार्ज प्रमोद गुप्ता एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील दिवाकर जवानों संग पहुंच तालाब से दोनों को बाहर निकाला। बाहर आने के बाद बच्ची बेहोशी की हालत में थी। राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बाबी को मृत घोषित कर दिया।  जीआरपी चौकी प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित देवरिया के सुग्रीव पुत्र राम जी का  चालान भेजा गया है। बच्ची की मौत से दम्पति बेहद गमगीन है। 

Related

जौनपुर 726239996196174310

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item