विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का शव,मचा कोहराम

 

खुटहन (जौनपुर ): तिलवारी गांव निवासी व मालवाहक जहाज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह का शव दुर्घटना के 35 वें दिन बुधवार की भोर चार बजे घर पहुंचा। ताबूत खुलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। शव खराब न होने पाए  इसके चलते अंतिम दर्शन के लिए मात्र दस मिनट ही घर रखा गया। उसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर उसकी अंतेष्ठि कर दी गई।


मृतक वर्षो से मर्चेंट नेवी में माल वाहक जहाज पर तकनीकी सहायक के पद पर रहकर नौकरी करता था। गत 27 मार्च को उसका जहाज इरान में पहुंचा था। जहा हुई दुर्घटना में शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की खबर लगते ही स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। शव घर लाने के लिए स्वजन शासन और प्रशासन  हर जगह गुहार लगाई। मंगलवार को शव घर आना था। इधर शाम से ही मृतक के घर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया। लेकिन देर रात तक शव घर नहीं पहुंच सका। भोर में शव घर आते ही माता रेनू सिंह, पिता संदीप सिंह, बड़ी बहन शिवांगी, चचेरी बहन अनन्या,आर्या,चाची कुमकुम सिंह ताबूत से लिपट कर बिलख पड़ी। स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक छा गया है।

Related

डाक्टर 5776904263902820927

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item