पहलगांम आतंकी हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_757.html
सिकरारा।क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में कश्मीर के पहलगांम में पर्येटको एवं स्थानीय नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के प्रति प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा श्रधांजलि अर्पित किया गया।महाविद्यालय के प्रबंधक प्रो0समर बहादुर सिंह के अध्यक्षता में प्राध्यापको एवं छात्र छात्राओं द्वारा शोक सभा का आयोजन कर शोक संवेदना प्रकट किया गया।साथ ही साथ प्रो0 समर बहादुर सिंह ने कहा की ये घटना आतंकियों के कायरता को दर्शाता है ।इस शोक सभा मे प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह,डॉ0 आनंद सिंह,डॉ0 तिलक राज सिंह,डॉ0 प्रियंका सिंह,डॉ0 प्रवीण मिश्र,डॉ0 शकील अहमद,विश्वभर नाथ सिंह,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।