थानेदार ने एक युवक को दी थर्ड डिग्री, एस पी ने किया थानेदार को लाइन हाजिर

 

जौनपुर । यूपी पुलिस का बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है , इस 40 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन पुलिस कर्मी एक युवक को पकड़कर थाने के पिलर में सटाया रक्खा है और दारोगा जी पट्टे से पीट रहे है। यह वीडियो मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष का है , मामला संज्ञान में आते ही पुलिस कप्तान ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। 

 मुंगराबादशाहपुर में थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर विनोद मिश्रा के द्वारा एक युवक को खंभे में सटाकर पट्टे से पीटा गया। थाना प्रभारी के उक्त कृत्य का बर्बरता का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल। आरोप है कि उक्त युवक द्वारा किसी काम को करवाने के लिए पुलिस को पैसा दिया गया था, काम न होने पर जब उसने पैसा वापस मांगा तो उसे जमकर  पीट दिया गया। 

विदित हो की उक्त थाना प्रभारी के विरुद्ध पूर्व में बदलापुर के कार्यकाल के दौरान किये गए धन उगाही की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी किया गया है। और मुंगरा बादशाहपुर में भी कई लोगो द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाया जा चुका है।  फिलहाल बेरहमी से युवक को पट्टे से पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। अब यह भी चर्चा तेजी से हो रही कि क्या पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कोस्तुभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तत्काल लाइन हाजिर करके उनकी जगह दिलीप सिंह को मुंगरा की कमान सौंप दी है। 

Related

डाक्टर 8759655418483783012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item