प्रवर्तन में लापरवाही पर डीएम हुए सख्त, 11 रेंज अधिकारियों का वेतन रोका


जौनपुर।
 जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया।

बैठक में व्यापार कर, परिवहन और आबकारी विभाग की बेहद कमजोर राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि अब लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वसूली में तात्कालिक सुधार के निर्देश दिए।

वन विभाग पर खास तौर से सख्त तेवर दिखाते हुए जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यों में शून्यता पर गहरी असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जनपद में 11 रेंज अधिकारी तैनात होने के बावजूद प्रवर्तन कार्य पूरी तरह से ठप है, जो अत्यंत गंभीर और अस्वीकार्य स्थिति है। इस घोर लापरवाही के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सभी रेंज अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया और प्रमुख सचिव, वन विभाग को पत्र भेजने के आदेश भी दिए।

बैठक के दौरान बाट माप विभाग, विद्युत, स्टाम्प और राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व विभाग के एग्री स्टेक, फार्मर रजिस्ट्री, और लंबित मुकदमों की स्थिति पर भी विशेष रूप से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, जिलाधिकारी वि/रा राम अक्षयबर चौहान, समस्त उप जिलाधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 5145954013292082825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item