दोस्तों के साथ सोये बिहारी मजदूर की सुबह छत के नीचे मिली लाश
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_575.html
चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर में एक बिहारी मजदूर की लाश छत के निचे मिली। मृतक के दोस्त की सूचना पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार विशेषरपुर में बिहार के मुज्जफरपुर के 4 मजदूर कमरा लेकर रहते हैं। चारों मजदूर मकान निर्माण के कार्य में मजदूरी करते थे। मंगलवार शाम को चारों खाना बनाकर खाकर छत पर सोने चले गए। बुधवार को सुबह छह बजे जब एक गुड्डू नाम का मजदूर सोकर जगा तो उसने देखा कि उसका साथी परमेश साहनी छत पर नही है। नीचे आकर देखा तो छत के नीचे के तरफ परमेश साहनी (26) निवासी ग्राम बैजनाथ बेसी, थाना औराई जनपद मुज्जफरपुर, बिहार मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। गुड्डू ने साथी के मौत की सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर पुलिस आ गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया।