छात्राओं को 15 दिन प्रशिक्षण देने के बाद किया गया सम्मानित

जौनपुर। मिशन वीरांगना के तहत नगर के शकरमण्डी में स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वॉरियर एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा रहीं। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने 105 लड़कियों को मिशन शक्ति का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक मास्टर प्रवीण मिश्रा सचिव जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने बताया कि इन बेटियों को पिछले 15 दिन से मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो की स्पेशल ट्रेनिंग दिया गया। 15 दिन के बाद इनको सम्मानित किया गया। अभी बेटियों को आगे भी इसी तरह से ट्रेनिंग दिया जायेगा। यह कार्यक्रम मेरा पूरी जनपद में चल रहा है। मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने बताया कि बेटियों की सबसे बड़ा बल उनकी आत्मशक्ति है। पुलिस शास्त्र तो बाद में आयेंगे लेकिन पहले उनका सबसे बड़ा हथियार उनकी आत्मरक्षा मार्शल आर्ट होगी जिससे वह अपना बचाव कर सकती हैं। इस अवसर पर कालेज के प्रबन्धक मोती लाल मौर्य, प्रधानाचार्य डा. अनिल मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मास्टर प्रवीण मिश्रा ने सभी का आभार जताया जहां शिवानी मिश्रा ने बताया कि हमारे एनजीओ के माध्यम से इन बेटियों के लिये कभी भी कोई शिक्षा और खेल संबंधित काम पड़ेगा तो नि:शुल्क उनकी सेवाएं दी जायेंगी।

Related

जौनपुर 6784268540008722535

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item