सुभाषपा दलितों, पिछड़ों और वंचितों की लड़ाई लड़ रही है:अरुण राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने संबोधित करते हुए कहा जहां हम लोग आज स्वर्गीय नेवई राम राजभर को याद कर रहे हैं,आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि सुभासपा के नीतियों सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लायेगे. स्वर्गीय नेवई राम राजभर ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले. इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पिछड़ों दलितों,गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो संघर्ष किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. हम आज स्वर्गीय नेवई राम राजभर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं.
सुभासपा वर्षों से जातीय जनगणना कराने के लिए संघर्ष कर रही थी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओमप्रकाश राजभर शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है।जातीय जनगणना के बाद रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू कराकर कोटे में कोटा करके जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी दिलाने का काम पीएम मोदी जी ही करेंगे ,सामाजिक न्याय और हक-अधिकार की इस लड़ाई को और अधिक मजबूती मिलेगी शोषित, वंचित, पिछड़े और अतिपिछड़े समाज के हक की लड़ाई को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है. सामाजिक न्याय की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं. जब तक हक और अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा! राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर के नेतृत्व में रामपुरसोईरी, जफराबाद में समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र राजभर सहित सैकड़ों नेताओं ने पार्टी छोड़कर सुभासपा की सदस्यता ग्रहण किये। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज बड़ी संख्या में पार्टी में जुड़ने से सुभासपा मजबूत होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के युवाओं की भीड़ ने राजभर का कई जगह स्वागत भी किए।
श्रद्धांजलि सभा एवं सदस्यता समारोह में जखनियां विधायक बेदीराम ,डॉ जेपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव, जिलाध्यक्ष चंदन राजभर, मंडल महासचिव बृजभान राजभर,निहाल अंसारी ,अजय राजभर विधानसभा अध्यक्ष, यशवंत राजभर, अरविंद राजभर,जितेन्द राजभर, संतराम राजभर,दर्शन राजभर , संतोष राजभर,दलित राजभर बेचन राजभर आदि लोग उपस्थित रहे ।

