इंतजामिया कमेटी ने अब तक 155 लावारिस शवों को करवाया दफन

जौनपुर। शहर में पिछले लॉक डाउन से काम कर रही लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने एक लावारिश शव को पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पंचहटियां स्थित हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान के दक्षिण तरफ दफन करवाया। उक्त मिट्टी के बारे में प्रशासन ने बताया कि जिला अस्पताल में 21 अप्रैल को लावारिस हाल में 108 एम्बुलेंस से लाकर के भर्ती कराया गया था। तब से ही वह अचेतावस्था में था। 3 दिन पहले उसकी मृत्यु होने के बाद 72 घण्टे पहचान के लिए रखने के उपरांत जब उसकी पहचान नहीं हो सही तो मुस्लिम समुदाय का होने से पोस्टमार्टम के बाद उसका आज यहां पर अंतिम संस्कार किया गया। कमेटी यह काम नि:स्वार्थ भाव से पिछड़े लॉक डाउन से कर रही है। संस्थाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया कि यह अब तक की दफन की गई मिट्टी में शामिल 155वां शव है। उक्त मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद, डॉ इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सहित प्रशासन से सदानंद यादव हेड कांस्टेबल, शमीम अख्तर आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8603230133882031099

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item