नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.45 लाख की ठगी

 जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने लड़के को नेवी में नौकरी दिलाने वाले के झांसे में आ गया और उसे 5 लाख 45 हजार रूपये दे दिया। जालसाजों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी पकड़ा दिया। हुंसेपुर गांव निवासी लोकनाथ यादव ने अपने पुत्र सत्यम नेवी का कोर्स करा रखा है। लोकनाथ के दूर के परीचित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अजय यादव उर्फ सूरज ने लोकनाथ को भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र सत्यम का विदेश में नेवी में प्लेसमेन्ट करा देंगे। इसके लिये 4 लाख 50 हजार लगेंगे। अजय पर विश्वास करके लोकनाथ ने 3 बार में उसे व उसके एक साथी पवन को 4 लाख 50 हजार में कुछ नगद और बैंक में ट्रान्सफर कर दिया। पैसे देने के बाद उन लोगों ने उसे इरान काम के लिये भेज दिया। वहां सत्यम ने पाया कि उसे जिस काम के लिये भेजा जाना था, वहां न भेजकर एक बन्द पड़ी शिप पर काम के लिये लगा दिया गया है। अजय और पवन ने लोकनाथ से उसके पुत्र सत्यम को वापस बुलाने के लिये पुनः 95 हजार खाते में ट्रान्सफर करवाये। उक्त घटना को लेकर कल्याणपुर बाजार में बीते 16 अप्रैल को एक पंचायत बुलवायी गयी जहां अजय व पवन ने अपनी गलती स्वीकार की परन्तु दिये गये 5 लाख 45 बजार देने से साफ मना कर दिया। पैसे के लिये दबाव बनाने पर गाली—गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। लोकनाथ ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में 3 लोगों के खिलाफ 7 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।

Related

जौनपुर 8808175501394190969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item