जौनपुर की अक्षिता राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की तीसरा स्थान
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_26.html
जौनपुर। अक्षिता श्रीवास्तव सी आई एस सी ई बोर्ड 2025की 12 वीं की परीक्षा में 99.25 %अंकों के साथ आल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद जौनपुर का रोशन किया। अक्षिता श्रीवास्तव निवासी ग्राम बदऊआ विकास क्षेत्र मडि़याहूं की निवासी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर लखनऊ की छात्र है ,इनके पिता कौशलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र स्व जितेन्द्र श्रीवास्तव लखनऊ में ही इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य हैं। भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर पूरे मड़ियाहूं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।