खेतासराय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप

 विभिन्न मामलों में वांछित  13  लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव से 13 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।  इनमें कुछ के खिलाफ अदालत से वारंट जारी हुआ था। पुलिस की इस कार्रवाई से शरारती तत्वों में खलबली मची है।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी है ।

इसके क्रम में 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। 

गिरफ्तार लोगों में खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ ग्राम निवासी मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल सलाम, लेदरही ग्राम निवासी सलाहुद्दीन पुत्र हबीब अहमद और हसनैन पुत्र मोहम्मद हदीश, शहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन तथा 

 सैदगोरारी निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र स्व वसी अहमद, नगर पंचायत खेतासराय के कोहरऊटी वार्ड निवासी अबू बकर पुत्र स्व रसीद अहमद तथा  कमर अब्बास पुत्र अब्दुल जहीर, शहजाद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी चौहट्टा मोहल्ला शामिल है ।

इसके अलावा मानीकला ग्राम निवासी एजाज अहमद पुत्र कमरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  नगर पंचायत खेतासराय के पोस्ट ऑफिस वार्ड निवासी

अनुज कुमार पुत्र स्व रविंद्र नाथ, शुभम कुमार राव व सत्यम राव पुत्रगण आरबी लाल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई में कस्बा इंचार्ज तारीक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव, राजकुमार यादव मुख्य रहे।

Related

डाक्टर 1893682145008414138

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item