पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर भागने वाला गो तस्कर सलमान जौनपुर पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया
![]() |
| शहीद सिपाही की फ़ाइल फ़ोटो |
जौनपुर । गो-तस्करी के मामले में फरार आरोपी सलमान को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह वही आरोपी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया ।
मुठभेड़ के दौरान दो अन्य आरोपियों, गोलू यादव और नरेंद्र यादव के पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र में पशु तस्करों के हौसले बुलंद नजर आए। बीती रात करीब 12:00 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया।
जैसे ही पुलिस टीम ने वाहन को रुकने का संकेत दिया, वाहन सवार तस्करों ने तेजी से वाहन भगा दिया और सिपाही दुर्गेश सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तस्करों ने जानबूझकर सिपाही को टक्कर मारी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।
एक पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह की शहीद हो गए।

