विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_146.html
सिकरारा, जौनपुर। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन अनिल वर्मा के निर्देशन में शिक्षा का अधिकार महिला सशक्तिकरण लिंग समानता पीसी पीएनडीटी एक्ट 1994 पोश एक्ट महिलाओं और बालिकाओं के केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जायसवाल कटरा गुलजारगंज सिकरारा में आयोजित हुआ।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव प्रशांत सिंह, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप सिंह, पैनल लायन एवं काउंसलर देवेंद्र यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव, सुनील मौर्य सहित तमाम महिलाएं, स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश सचिव प्रशांत सिंह ने कहा कि विधिक साक्षरता और जागरूकता समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है। यह शिक्षित हुए बिना संभव नहीं है। इसके लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। उन्होंने नालसा आवाज उठाओ पर चर्चा किया। बंदिशें से आजादी की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने लिंग समानता महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा किया। पीड़ित प्रताड़ित महिलाओं के बारे में बताते हुए 15100 को सभी को याद रखना को कहा और बाल विवाह रोकने के लिए प्रोत्साहित किया महिलाओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का सरल भाषा में सर गर्वित उत्तर है, उनके द्वारा दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. दिलीप सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम और इसके शुरुआत के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह जस्टिस वी. कृष्णा अय्यर और पीएन भगवती द्वारा वैकल्पिक न्याय प्रणाली सुलह समझौता द्वारा मुकदमों का निस्तारण प्रारंभ किया गया और आगे राष्ट्रीय प्राधिकरण, राज्य प्राधिकरण और जिला प्राधिकरण तक फैल गया है। उन्होंने सुलह समझौता द्वारा मुकदमे के निस्तारण को सर्वश्रेष्ठ बताया जिसमें सरल सुलभ सस्ता त्वरित न्याय मिलता है और दो पीढ़ियों की शत्रुता हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।उन्होंने डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें पात्र व्यक्तियों को योग्य अधिवक्ता नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।
पैनल लायर और काउंसलर देवेंद्र यादव ने प्राधिकरण द्वारा सुविधाओं का विस्तार में उल्लेख किया और घरेलू हिंसा सहित साक्षरता जागरूकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्राधिकरण में पीड़ित प्रताड़ित लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है। साथ ही दी जाने वाले सुविधाओं के अलावा मध्यस्थता और काउंसलिंग में सारगर्भित वक्तव्य दिया।
जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव और बीनू सिंह ने महिलाओं को जागृत करते हुए महिलाओं और लड़कियों को सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं द्वारा विस्तार से बताया। यह भी बताया कि नारी को तमाम सरकारी योजनाएं है उनका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने अपने विभाग की योजना और दी जाने वाली सहायता के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दिया। आयोजक महाजन अली ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह एडवोकेट ने किया।