मनबढ़ ने युवक को पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_676.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र सुभाष चंद्र का आरोप है कि बुधवार की शाम पैसा निकालकर घर वापस लौट रहे थे कि गांव के ही दुर्गेश पुत्र लालता यादव रास्ते में रोककर गाली व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात—घुसों से मारने लगा। चीख—पुकार सुनकर आस—पास के लोगो को आता देख उक्त ने दिवाल से लड़ाकर घायल कर फरार हो गया। जाते समय जानमाल की धमकी दिया। तत्पश्चात कोतवाली पहुंच नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी मनबढ़ व दबंग किस्म का है। बता दें कि उसके ऊपर एससी/एसटी मुकदमा पहले से ही चल रहा है।