मड़ियाहूं पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की सुरुवात की गयी। मडियाहूं पुलिस ने सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाना है जिससे नागरिकों को सुविधा मिल सके और यातायात व्यवस्था बेहतर हो।

बता दे कि पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।
बताते चलें कि मड़ियाहूं बाजार जाम की समस्याओ से जूझते रहता है। अभियान तो चलता है परंतु जैसे है, पुलिस वहां से हटती है तो दुकानें जस की तस फुटपाथ पर कब्ज़ा जमा लेती हैं। आज भी यहाँ स्थिति यही हुई कि प्रशासन के जाते ही ठेले वाले और फुटपाथ पर लगाने वाले अपनी दुकान लगा बैठे। जाम की समस्या सिर्फ फुटपाथ पर कब्ज़ा जमाये लोगों से ही नहीं होती, अपितु अवैध रिक्शा स्टैंड जो बीच सड़क पर वाहन लगाकर सवारी भरते हैं, दुकानों के सामने गलत तरीके से वाहन पार्क कर खरीददारी करते हैं। बाहर जाने वाली चार पहिया वाहन का अंदर बाजार से जाना आदि जाम की समस्या का कारण है।
बता दें कि सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने से न सिर्फ यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी आवाजाही में परेशानी होती है। स्कूल के बच्चे इस कड़ाके धूप में कई घंटे जाम में फंसे रहते है। यह अभियान मडियाहूं के प्रमुख मार्गों पर किया गया है और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक यह अभियान  नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि शहर की सड़कें अतिक्रमण मुक्त रह सकें।

Related

जौनपुर 1648511512782996015

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item