उद्यान विभाग में फलदार पौधों की नयी दरें लागू


 जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने बताया कि विभागीय राजकीय पौधशालाओं/प्रक्षेत्रों पर उत्पादित फलदार पौधों की दरें पुनरीक्षित एंव अनुमोदित की गयी है। यह दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गयी हैं जो निम्नवत है- कलमी फलदार पौध यथा- आम कलमी (समस्त प्रजातियां) मूल्य रू0 85, अमरूद कलमी (समस्त प्रजातियां) रू0 65, आवंला कलमी (समस्त प्रजातियां) रू0 65, नींबू गूटी (समस्त प्रजातियां) रू0 40, मुसम्मी रू0 40, कटहल कलमी रू0 60, बेल कलमीरू0 62, अनार (कंटिग द्वारा) रू0 35, बीजू पौधे यथा-आम, अमरूद, कागजी नींबू, करौदा, कटहल, पपीता (अन्य प्रजातियां), आवंला बीजू पौध मूल्य रू0 15 हैं जिसमें विक्रय दर पौधशाला स्तर की है। इसमें ढुलाई व्यय सम्मिलित नहीं है। इच्छुक कृषक राजकीय पौधशाला पालिटेक्निक और बक्शा पौधशाला से सम्पर्क कर नगद मूल्य पर कलमी व बीजू पौध प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।



Related

JAUNPUR 3434949091394657347

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item