श्री गया जगन्नाथ का विशाल भण्डारा सम्पन्न, जुटीं तमाम हस्तियां

 

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के मीरपुर केवल भगौझर ग्रामसभा में श्री गया जगन्नाथ का विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसको आयोजक रामनाथ साहू एवं मेवा लाल साहू ने सम्पन्न कराया जहां परिवर्तन समाज पार्टी के सभी दिग्गज कार्यकर्ता, नेता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवमनोनीत प्रदेश संरक्षक ननकऊ साहू ने किया। मुख्य अतिथि परिवर्तन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार साहू एवं विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद गुप्ता एडवोकेट रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू एवं विधानसभा महासचिव विजय साहू ने संयुक्त रूप से किया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक रामनाथ साहू ने बारी-बारी से अंगवस्त्रम के साथ माला पहनाकर सभी का सम्मान के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने आह्वान करते हुये कहा के परिवर्तन समाज पार्टी के तत्वावधान में सत्ता में हिस्सा प्राप्त करो जन आंदोलन का आगाज हुआ है। यह आंदोलन जिला, तहसील, मंडलवार होते हुए पूरे प्रदेश में लगातार किया जायेगा जो पूरा साल भर चलेगा। इसी क्रम में डा. संतोष कुमार एडवोकेट, मोती लाल साहू, प्रदीप त्यागी, रामाश्रय साहू, नन्हे लाल यादव, मनोज साहू, जगदीश प्रसाद, विनोद कुमार एडवोकेट के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा प्रसाद गुप्ता एडवोकेट ने संगठन के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं दर्जन भर लोगों को पदनाम से नियुक्ति पत्र भी दिया गया जहां तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ हीरा लाल साहू ने मंच पर कई लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी। उपस्थित लोगों में सेवानिवृत्त राधेश्याम गुप्ता, पूर्व सीडीओ राजमणि, भूलन राम, सत्य नारायण गुप्ता प्रवक्ता, दयाराम साहू, सुनील साहू, बटेश्वर साहू, लालचंद साहू के अलावा जिलाध्यक्ष जौनपुर महेंद्र साहू, जिला महासचिव पवन साहू, मनोज साहू, अरुण प्रधान आदि उपस्थित रहे। अन्त में भंडारे में आये हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्षता कर रहे ननकऊ साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 1157199748571202170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item