खेतों में दरारें और सड़कों पर सन्नाटा, गर्मी से जीवन बेहाल

जौनपुर।तेज धूप और लू से इस समय मछलीशहर तहसील क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आदमी के साथ- साथ पशु पक्षियों का जीवन भी बेहाल है।दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है।सुबह का आगाज सूरज की तीक्ष्ण किरणों के साथ हो रहा है। सुबह दस बजे के बाद लोग बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों के बाहर निकल रहें हैं। खेतों में बोई गई सब्जियों की बार- बार सिंचाई करनी पड़ रही है।तेज धूप से खेतों की नमी जल्द ही छू मंतर हो जा रही है और खेतों में दरारें पड़ जा रही हैं। दोपहर होते-होते सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो जा रही है।यह मछलीशहर- जंघई हाइवे का दोपहर एक बजे का दृश्य है सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम होने से सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

 बताते चलें की पिछले साल सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर सड़क के किनारे  बड़ी संख्या में विशालकाय वृक्षों की कटाई हुई थी जिस कारण पूरी सड़क पर पूरी तरह से धूप राहगीरों को लग रही है।जब पेड़ों की कटाई नहीं हुई थी उस समय सड़क पर बीच-बीच में छांव का आनंद राहगीरों को मिल जाया करता था।इस बीच गर्मी और तेज धूप को देखते हुए काफी संख्या में निजी विद्यालयों ने अपने विद्यालयों में बच्चों की सुविधा के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है लेकिन परिषदीय विद्यालय अभी भी खुले हुए हैं किन्तु तेज धूप और गर्मी से छात्रों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तुलना में कम चल रही है।तेज धूप से खेतों, सड़क निर्माण तथा भवन निर्माण में लगे मजदूरों की हालत खस्ता हो जा रही है। बाज़ार में इन्वर्टर,कूलर और पंखे की मांग पीक पर है। इलेक्ट्रॉनिक के सामानों को रिपेयर करने वाले मैकेनिकों की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग अपने इलेक्ट्रिक के सामानों को रिपेयर कराने के लिए आ रहें हैं।

Related

डाक्टर 6625557648423698452

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item