गोवंश तस्करी का भंडाफोड़: मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

 अवैध कटान में लिप्त महिला सहित दो गिरफ्तार

जौनपुर । शाहगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक गोतस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। घायल बदमाश के पास से तमंचा, गोमांस और कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। वहीं, मौके पर मौजूद महिला अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी सबरहद की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा, इसी दौरान बोरी खिसकने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।

बाइक चला रहा बदमाश खेत की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में उपनिरीक्षक सैय्यद हसन जाफर रिजवी और उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान सादाब पुत्र फरहद, निवासी भरौली, थाना शाहगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ आवारा गाय-बछड़ों को पकड़कर काटते हैं और उनका मांस आसपास के इलाकों में बेचते हैं। उस समय वह करीब 120 किलो गोवंशीय मांस लेकर आजमगढ़ जा रहा था।

उसने बताया कि उसके साथी नौशाद, पप्पू, दिलशाद, इरशाद और नौशाद की पत्नी रूबाना गांव जमदानीपुर स्थित घर में बछड़े का मांस काटने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके से रूबाना पत्नी नौशाद को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे:

  • मु.अ.सं. 160/2025
  • धाराएं: 109(1), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम

बरामदगी:

  • एक तमंचा .315 बोर
  • दो खोखा कारतूस
  • गोवंशीय मांस लगभग 120 किलो
  • मांस काटने के उपकरण: चाकू, गड़ासा, तराजू, बाट आदि
  • मोटरसाइकिल, मोबाइल

पुलिस टीम में शामिल:
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उ.नि. सैयद हसन जाफर रिजवी, उ.नि. चंद्रभान यादव, हे.का. सलीम खां, तेजबहादुर यादव, प्रमोद यादव, बृजभान सरोज, कांस्टेबल अनिल कुमार, अभिराम खरवार, रवि प्रताप सिंह, पवन प्रकाश, महिला कांस्टेबल रीता वर्मा, संगम शर्मा व पुष्पा शुक्ला।

पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में गोवंशीय तस्करी पर अंकुश लगेगा। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related

डाक्टर 2527861132105211238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item