रामायण कार्यशाला में गूंजे श्रीराम के भक्ति गीत
छात्रों ने सीखी रामचरितमानस की चौपाइयों की लयबद्ध प्रस्तुति
सिरकोनी (जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय चकताली, ब्लॉक सिरकोनी में चल रही ग्रीष्मकालीन रामायण गायन एवं वाचन कार्यशाला का बुधवार को सप्तम दिवस पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक आस्था के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना करना है, ताकि अनुशासनहीनता पर रोक लगाई जा सके और उनका सर्वांगीण विकास हो।कार्यशाला की शुरुआत भगवान राघवेंद्र सरकार व राम दरबार की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर प्रशिक्षक अमरजीत जी, समन्वयक उषा सिंह, SMC अध्यक्ष रीता देवी, ग्राम प्रधान ललिता यादव एवं शिक्षिका दीपा मिश्रा (स.अ., भुआलापट्टी) उपस्थित रहीं।
रामचरितमानस का मधुर गायन
प्रशिक्षक अमरजीत , सह-प्रशिक्षिका पूनम राव एवं कुंदन ध्यानी ने बच्चों को रामचरितमानस की चौपाइयों का शुद्ध उच्चारण व लयबद्ध गायन सिखाया। हनुमान चालीसा व मानस के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चौपाइयों का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान अमरजीत जी ने रामचरितमानस गायन की विभिन्न विधाओं पर चर्चा की, जिससे छात्रों को गायन के विभिन्न स्वरूपों की जानकारी मिली।
वाद्य यंत्रों के साथ हुआ अभ्यास
कुंदन ध्यानी तबला वादक के रूप में तथा अमरजीत जी हारमोनियम पर संगीत प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में दीपा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में रही सहभागिता
कार्यक्रम में सीमा यादव (शिक्षामित्र), ललिता यादव, रीता देवी, मोनी यादव, सुनीता देवी, इंदा, सुनीता मीना, उषा यादव, आशा देवी, आरती देवी, काजल, गोल्डी, वंदना यादव, विनीता यादव, सुभाष यादव, शकुंतला समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।