खड़ी ट्रक से कार टकरायी,तीन घायल,एक की हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_284.html
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढाबे के सामने बुधवार की रात को खड़ी ट्रक से एक कार टकरा गयी।जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गये।घायलों में एक की हालात काफी गम्भीर बतायी जा रही है।
शहर के मियांपुर गांव निवासी अनिकेत वर्मा पुत्र दिनेश चंद्र वर्मा,प्रदीक कुमार भरद्वाज पुत्र बबलू तथा नीरज यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सरोनी केराकत कार से जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे।अचानक उनकी कार खड़े ट्रक से जाकर टकरा गयी।घटना में तीनों घायल हो गए।उन्हें आनन फानन में जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।जहाँ से प्रदीक की हालत गम्भीर देखकर ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।