दो महीने में चार चोरियों से बाजार में हड़कम्प

 गौराबादशाहपुर के गजना पंचायत भवन में चोरी

रिपोर्ट-इंद्रजीत सिंह मौर्या

जौनपुर।जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ क्राइम कंट्रोल का भले ही लाख दावा करें लेकिन गौराबादशाहपुर थाना पुलिस इस मामले में पूरी तरह से फेल है। नगर पंचायत कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है । थाना पुलिस जांच के नाम पर न तो घटना का मुकदमा दर्ज कर रही है।  न ही किसी मामले का खुलासा कर रही है। 

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव स्थित पंचायत भवन में गुरुवार की रात चोरी हो गयी।

पंचायत भवन के दरवाजे की कुंडी काटकर चोर उसमें रखा कम्प्यूटर व उसके सभी उपकरण, प्रिंटर, इंवर्टर बैट्रा उठा ले गये। शुक्रवार को सुबह चोरी की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी। चोरी की घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है।

 नगर पंचायत गौराबादशाहपुर जो बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र माना जाता है। कई नामी गिरामी ग्रामीण ब्रांडेड कंपनियों का यहां शोरूम है।  ज्वेलरी से लेकर कहीं राष्ट्रीयकृत बैंक और प्रतिष्ठान भी यहां स्थित है । आधा दर्जन से अधिक स्कूल, कॉलेज और व्यापारियों के उक्त प्रतिष्ठान की सुरक्षा रात्रि पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है।

गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास रेहान पुत्र इलियास एक किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस चौकी के बगल में ही उनकी दुकान भी है। उन्होंने अपनी सुपर स्पेलेंडर बाइक घर के बाहर ही खड़ी की थी। जो चोरी चली गयी। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश को दी। 

घटना के बीस दिनों बाद भी पुलिस चोरी गये बाइक को बरामद करने में सफल नहीं हो पाई है।

सेटिंग गेटिंग का चलता है खेल

गौराबादशाहपुर। आजमगढ़ जौनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में जब कभी भी कोई  कांस्टेबल य अन्य अधिकारी, कर्मचारी यहां तैनाती के लिए आ जाता है । तो फिर वह यही का होकर रह जाता है । यहां से मिलने वाली अच्छी खासी सुविधा शुल्क, व्यापारियों को धमकाने  चमकने का रसूख पुलिस कर्मियों को इस कदर भाता है कि वह फिर यहां से जाने का मोह ही नहीं छोड़ पाते।

दर्जनों ऐसे उदाहरण हैं जब क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी। व्यापारी और आम नागरिकों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । आईजी, डीआईजी से लेकर शासन स्तर तक शिकायत हुई फिर यहां तैनात अधिकारियों ने अपना बोरिया बिस्तर समेटा।

ऐसी चर्चा पूरे नगर में एक बार फिर खूब हो रही है।

घटना के बाद खरगोश चाल चलती है पुलिस

गौराबादशाहपुर । जिले के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस की कहानी किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है।

जब कोई वारदात घट जाती है तब पुलिस खरगोश से अधिक तेज चाल चलती है ।  घटना के चंद दिनों बाद ही फिर वही पुलिस कछुआ चाल में आ जाती है। 

ऐसे में पुलिस के इस ढुलमुल रवैया से कस्बे के व्यापारियों में खासा आक्रोश बढ़ रहा है। लोग गौराबादशाहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस चौकी के बगल से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो जाना पुलिस के लिये चुनौती से कम नहीं है।

Related

डाक्टर 1654290017147225179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item