हक की खातिर सरकार से भिड़ने के लिए तैयार हैं लाखों शिक्षक: डॉ अतुल प्रकाश
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मुफ्तीगंज के चुनाव में जयप्रकाश अध्यक्ष, ओंकारनाथ मंत्री मनोनीत
रिपोर्ट - इन्द्रजीत सिंह मौर्य
जौनपुर।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मुफ्तीगंज का त्रैवार्षिक अधिवेशन में ओंकार नाथ यादव को संगठन का अध्यक्ष और जयप्रकाश यादव को मंत्री सर्वसम्मत से चुना गया।
उपाध्यक्ष के रूप में राज बहादुर, रमेश कुमार, बिन्नी शर्मा चुने गए।
यह चुनाव प्रक्रिया कंपोजिट विद्यालय नैपुरा के प्रांगण में शुक्रवार को हुआ।
निर्वाचित पदाधिकारियों का मौके पर शपथ ग्रहण
शिक्षक नेता डॉ अतुल प्रकाश यादव की उपस्थिति में कराते हुए उन्हें उनकी जिम्मेदारियां तय की गई।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी ब्लॉक इकाइयों में मुफ्तीगंज ब्लॉक इकाई की कार्यकारिणी समिति आने वाले समय में सबसे मजबूत साबित होगी। जिसके सहयोग से शिक्षकों के हित में कोई भी कुर्बानी करने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।
श्री यादव ने यह भी भरोसा दिया कि संगठन के लिए जब भी मेरी जरूरत होगी । मैं 24 घंटे सेवा के लिए हाजिर हूं।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला महामंत्री शिवकुमार सरोज ने शपथ ग्रहण कराया।
संयुक्त मंत्री मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार शर्मा, शशि राय, कोषाध्यक्ष रघुराज यादव लेखाकार अनिल कुमार यादव, आय व्यय निरीक्षक प्रकाश चंद्र, मीडिया प्रभारी राजेंद्र यादव आदि रहे।
जिससे सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी जय सिंह यादव एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राय साहब रहे।
कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार यादव ने किया। मुफ्तीगंज ब्लॉक इकाई में कार्यरत जिला उपाध्यक्ष शशिकांत यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उदय नारायण यादव, देवमणि यादव, अनिल सिंह, संजय यादव ,सुभावती देवी, रमेश चंद यादव, ममता गुप्ता, डॉ रीना सिंह, डिंपल राय, रीना मौर्य जंग बहादुर यादव, संदीप सिंह, कुमार वैभव सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, लाल बहादुर यादव, राजेश पाल, अशोक यादव अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

