उपस्थिति शीट एवं डेस्क स्लिप उपलब्ध
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_32.html
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशक उ0प्र0 मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग लखनऊ द्वारा संचालित उ0प्र0 मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग की परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षायें 19 एवं 20 मई को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होनी है। इसी क्रम में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र मदरसा पोर्टल पर सम्बन्धित मदरसों के लॉग इन पर एवं उपस्थिति शीट तथा डेस्क स्लिप उपलब्ध करा दिये गये हैं जो 5 मई से डाउनलोड किया जा सकेगा।

