इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_79.html
जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भूर्जी समाज के लोगों को पापकार्न मेकिंग मशीन एवं दोनों पत्तल बनाने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले अन्य कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु पापकार्न मेकिंग मशीन एवं मोटराइज्ड दोना मेंकिग मशीन का निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु जनपद को विभाग से 10-10 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा।
.jpg)
