जयसिंह अध्यक्ष, मंत्री चुने गये इंद्रजीत पाल

बक्शा: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

 जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, बक्शा इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन रविवार को कम्पोजिट विद्यालय विशेषरपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रही है। न तो प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति हो रही है, न स्थानांतरण व समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। कैशलेस चिकित्सा सुविधा व पुरानी पेंशन बहाली की मांगें भी अनसुनी की जा रही हैं। ऐसे में शिक्षक समाज को अपने अधिकारों के लिए चरणबद्ध आंदोलन करना होगा।

निर्वाचन प्रक्रिया को चुनाव अधिकारी रवींद्र बहादुर सिंह और पर्यवेक्षक राय साहब यादव ने संपन्न कराया। जिला महामंत्री शिवकुमार सरोज ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष: जयसिंह यादव
  • उपाध्यक्ष: बंग बहादुर यादव, अनीता मौर्या, राम सजीवन
  • मंत्री: इंद्रजीत पाल
  • संयुक्त मंत्री: राकेश मौर्या, सभाजीत
  • कोषाध्यक्ष: इंदुकांत मिश्र
  • लेखाकार: अरविंद यादव
  • आय-व्यय निरीक्षक: ओम प्रकाश
  • मीडिया प्रभारी: धर्मेंद्र यादव

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनी लाल यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में लाल साहेब यादव, नरेंद्र यादव, सुशील यादव, अवनीश यादव, संजय सिंह, रामनयन यादव, सौरभ श्रीवास्तव, मदन लाल, नीरज, विशाल यादव, धर्मेंद्र मौर्या, इंद्र बहादुर यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, राहुल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related

JAUNPUR 9080461516151942977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item