सड़क पर ट्रक खड़ा करने को लेकर चालकों में मारपीट, तीन गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर।जफराबाद क्षेत्र के शाहबड़ेपुर गांव के पास रविवार को सड़क पर ट्रक खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना बाईपास के समीप उस समय हुई जब एक ट्रक बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ा था। उसी दौरान एक टाटा टेम्पो वहां पहुंचा। टेम्पो चालक संतोष सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी तिघरा, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ की ट्रक चालक विजय बहादुर यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी कटहरी बेलाव, केराकत तथा शिवप्रसाद यादव पुत्र कल्लर यादव निवासी रेहारी, जलालपुर से बहस हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया।


Related

डाक्टर 68220261328596627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item