पीएम मोदी की 'हर घर जल' योजना को जौनपुर जल निगम ने लगाया पलीता
गांव के लोग आज भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत के तमाम हिस्सों में नल की टोटियां भी अधूरी हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना पूर्ण कार्य के ही मोटा भुगतान ले लिया है, जिससे सरकार की करोड़ों की योजना जमीन पर फेल होती दिख रही है।
ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी एडवोकेट सुजीत वर्मा ने इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार केवल जिला प्रशासन होगा।
ग्रामीणों ने शासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि पीएम की मंशा के अनुरूप हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके।

