पीएम मोदी की 'हर घर जल' योजना को जौनपुर जल निगम ने लगाया पलीता

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर जल'  जिले के खुटहन विकासखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। इमामपुर ग्रामसभा में जल जीवन मिशन के तहत बिना पानी की टंकी बनाए ही ठेकेदार द्वारा गांव के अधिकांश घरों में नल तो लगा दिए गए, लेकिन एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी उन नलों में पानी नहीं पहुंच पाया है।

गांव के लोग आज भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत के तमाम हिस्सों में नल की टोटियां भी अधूरी हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना पूर्ण कार्य के ही मोटा भुगतान ले लिया है, जिससे सरकार की करोड़ों की योजना जमीन पर फेल होती दिख रही है।

ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी एडवोकेट सुजीत वर्मा ने इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार केवल जिला प्रशासन होगा।

 ग्रामीणों ने शासन से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि पीएम की मंशा के अनुरूप हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके।

Related

JAUNPUR 3702673768600128718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item