बंधवा बाजार में शाम होते ही जाम के झाम से थम जाती है रफ्तार

जौनपुर। मछलीशहर से जंघई मार्ग हाइवे बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत सहूलियत मिली है। सड़क चौड़ी होने से वाहन फर्राटा भर रहे हैं लेकिन शादी-विवाह के इस मौसम में शाम होते ही इस सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है जो घंटों -घंटों तक लगा रहता है। सड़क अच्छी बन जाने से वाहनों की संख्या भी इस सड़क पर बढ़ गई है। सड़क के जाम का सबसे बड़ा कारण बसुही नदी पर बना पुराना पुल है जो अत्यंत सकरा है जिस पर एक साथ दो बड़े वाहन पुल क्रास नहीं कर पाते हैं।पुल के दक्षिण में बंधवा - जमालपुर मार्ग है और पुल के उत्तर में बंधवा - कुंवरपुर मार्ग है जाम लगने पर इन दोनों सड़कों पर भी वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं जिससे जाम और तगड़ा हो जाता है।जो बारातें इस जाम में फंसीं तो फिर उनका शेड्यूल बिगड़ ही जाता है। बसुही नदी पर नया पुल भी बनकर लगभग तैयार हो गया है लेकिन अभी पूरी तरह से कम्पलीट न होने के कारण और पुराने पुल के बगल में सड़क का भी काम पूरा न होने के कारण वाहन पुराने पुल से ही गुजर रहे हैं।यह बंधवा बाजार का सोमवार की देर रात का दृश्य है जहां घंटों लम्बा जाम लगा रहा। ऐसे हालात में जाम से बचने के लिए जरूरी है कि जिनकी बारातें इस मार्ग से गुजरनी हो उन्हें थोड़ा समय पहले ही निकल लेना चाहिए और जब तक नये पुल से आवागमन नहीं जारी हो जाता है प्रशासन को अतिरिक्त मुस्तैदी दिखाने की जरूरत है।

Related

डाक्टर 1318189943752273959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item