जाम हटाना है तो चौराहों पर लाल बत्ती लगाना है...

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को बनाने होंगे बसों के लिये कड़े नियम


जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहा एवं जेसीज चौराहा शहरी क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराहों में है। चौराहे के आस—पास सड़क पर बने गढ्ढे और मानक के अनुसार चौराहे की सड़क न बनने के कारण यातायात में जनमानस को बहुत ही परेशानी होती है। बड़े वाहनों का काफिला चाहे वह भदोही मार्ग से जौनपुर में प्रवेश करें अथवा गोरखपुर मार्ग से, आने वाले बड़े वाहन भदोही की तरफ जब घूमते हो, उसे समय पॉलिटेक्निक चौराहा अस्त व्यस्त हो जाता है।

यातायात निरीक्षक सुशील मिश्र से बात करने पर पता चला कि मानक के अनुसार चौराहे की सड़क व्यवस्थित न होने के कारण चौराहे पर अतिशीघ्र यातायात में जाम की स्थिति बन जाती है जबकि यातायात विभाग के उपनिरीक्षक, 4 आरक्षी, 8 गार्ड लगाने के बावजूद भी यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ और सुव्यवस्थित न होने के कारण यातायात विभाग को भी बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
एनएचआई भदोही द्वारा बनाई जाने वाली सड़क पॉलिटेक्निक चौराहे पर आकर के समाप्त होती है परंतु वह भी सड़क अभी गड्ढा युक्त होने के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। पॉलिटेक्निक चौराहे का व्यास कम होने के कारण चौराहे पर वाहनों को घूमने एवं यातायात नियमों को पालन न करने के कारण जाम हटाने की व्यवस्था चरमरा जाती है। इस पर उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताना चाहेंगे कि पॉलिटेक्निक चौराहे की परिधि को बढ़ाकर उसे एक सुव्यवस्थित चौराहा बनाने के लिए चौराहे की सड़क का चौड़ीकरण हो और उस पर लाल बत्ती सिग्नल लगाने की शीघ्र व्यवस्था कराई जाय, अन्यथा यू टर्न के लिए नईगंज कुमार पेट्रोल पंप एवं वाजिदपुर तिराहा से यू टर्न की व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से बनायी जाय और कई दशकों से बने इस पॉलिटेक्निक चौराहा को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाय।
वहीं दूसरी ओर जेसीज चौराहा पर ध्यान देने की आवश्यकता है जहां परिवहन निगम की बसें रोडवेज से आकर चौराहे पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी करके सवारी भरती हैं जिसके चलते वहां हर समय जाम लगा रहता है। इसमें जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को पत्र जारी कर उन्हें आदेशित किया जाना चाहिये कि सवारियों को रोडवेज प्रांगण में ही उठायें और उतारें। परिवहन बसों के लिए बने मार्ग का ही प्रयोग करें। नगर के अंदर से बसों को लाना ले जाना नियम विरुद्ध होगा। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शहरी क्षेत्रों को जाम से मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी सहित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और यातायात विभाग को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे जाम से निजात मिल सके और यातायात सरल बनाया जा सकता है।

Related

डाक्टर 6683686488473959181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item