रामायण कार्यशाला के पंचम दिवस पर गूंजे भक्ति और देशभक्ति के स्वर

भगवान श्रीराम के आदर्शों से संस्कारित हो रहे नौनिहाल

जौनपुर, सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में चल रही ग्रीष्म कालीन वेद एवं रामायण कार्यशाला के अंतर्गत पंचम दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रभक्ति के भावों के साथ मनाया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य केवल धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन नहीं, बल्कि उन दिव्य शिक्षाओं को बालमन में रोपित करना है, जिससे आने वाली पीढ़ी धर्म, नीति, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के उज्ज्वल पथ पर अग्रसर हो।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम तथा राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह पुनीत कार्य प्रशिक्षक अमरजीत , समन्वयक उषा सिंह, SMC अध्यक्ष रीता देवी तथा ग्राम प्रधान ललिता यादव द्वारा संपन्न हुआ। वातावरण मंगलमय हो उठा जब रामचरितमानस के सुंदरकांड की पंक्तियाँ ताल, स्वर और लय के साथ गूंज उठीं।

कार्यशाला में प्रशिक्षक अमरजीत , सहप्रशिक्षक पूनम राव और कुंदन ध्यानी ने बच्चों को रामायण का सस्वर पाठ, भावपुर्ण गायन तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से परिचित कराया। हनुमान चालीसा का पाठ और अमर देशभक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी" ने हर श्रोता की आंखों में श्रद्धा और गर्व के आंसू ला दिए।

रामचरितमानस गायन की विविध विधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई और बच्चों को हारमोनियम व तबले के समन्वय से संगीतमयी प्रस्तुति का अभ्यास भी कराया गया। अमरजीत जहां हारमोनियम पर संगत कर रहे हैं, वहीं कुंदन ध्यानी तबले पर बच्चों को ताल का अभ्यास करवा रहे हैं।

इस प्रेरणादायी कार्यशाला में केवल छात्र ही नहीं, गांव के अनेक अभिभावकगण भी श्रद्धाभाव से सहभागी बने। ललिता यादव, सरविंद यादव, रीता देवी, मोनी यादव, सुनीता देवी, वंदना यादव, काजल, गोल्डी सहित दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह प्रमाणित किया कि धर्म और संस्कृति की यह अलख जन-जन के हृदय में जागृत हो रही है।

विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्रगण भी इस अध्यात्मिक और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत आयोजन में समर्पण भाव से सम्मिलित रहे। निश्चित ही यह कार्यशाला आने वाले समय में संस्कारवान, राष्ट्रनिष्ठ एवं चरित्रवान पीढ़ी के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगी।


Related

डाक्टर 8637508705446247889

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item