डीएम ने पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा शाही पुल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के संदर्भ में 56 आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि 3 दिन के भीतर सारी पेन्डेसी खत्म करते हुए अवगत कराया जाय।

उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है। योजना का उददेश्य जनपद के युवाओं को रोजगार सृजक बनाने के साथ ही स्वावलम्बन की दिशा में तेजी से आगे बढाना है। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में ऋण वितरित करने के निर्देश दिये जिससे जनपद का सीडी रेशियो में वृद्वि हो सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बैंक में उपस्थित ग्राहको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अनिवार्य रूप से इस योजना का लाभ लें। इस अवसर पर एलडीएम सहित बैंक के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4239775352488392385

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item