विद्युत करेंट से युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_420.html
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चकरा गांव निवासी संजय कुमार पुत्र चंद्रभान फर्नीचर का काम करता था। रविवार को लेवरूवा गांव सोनू यादव के घर पहुंच फर्नीचर का काम कर रहा था। जरूरत के हिसाब से कटर मशीन में विद्युत कनेक्शन दे दिया गया। कटर मशीन को पकड़ते ही विद्युत की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौत की खबर होते ही परिवार कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। सभी अविवाहित हैं। घटना के बाद परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। मृतक का पुत्र शिवा कुमार थाना प्रभारी को पत्रक सौंपते हुये मौत का कारण दुर्घटना बताया।