ननिहाल जाने की तैयारी में नौनिहाल, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश

 

जौनपुर। तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ो से परेशान नौनिहालों को सोमवार से राहत मिल गई है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सोमवार को पढ़ाकर छुट्टियां हो गईं।अब विद्यालय 16 जून को खुलेंगे। निजी विद्यालयों में कुछ ने दो चार दिनों पहले छुट्टियां कर दी थी लेकिन सोमवार को ज्यादातर निजी विद्यालयों में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गया। परिषदीय विद्यालयों में उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए  समर कैंप का आयोजन किया जाना है।इस बीच कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पूरी तरह से अवकाश रहेगा।स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा उस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जब स्कूली वैन कस्बों और बाजारों में जाम या रेलवे क्रासिंग पर चिलचिलाती धूप में फंस जाती थी। गर्मी की छुट्टी से बच्चों को सबसे अधिक राहत मिली है।

गर्मी की छुट्टी का ज्यादातर बच्चों को इस बात को लेकर इंतजार रहता है कि वह नानी के घर जायेंगे।नानी- नाना को भी अपने नाती और नातिन का इंतजार गर्मियों की छुट्टियों में आने का रहता है। ऐसे बच्चे जो अपने घर से दूर शहरों में पढ़ रहे हैं वे छुट्टी होने पर अपने दादा-दादी के पास गांव आ जाते हैं।

आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल रामगढ़ में कक्षा 6 में पढ़ने वाले धैर्य सिंह और यू के जी में पढ़ने वाले साहस सिंह का इरादा छुट्टी में अपने नानी के घर प्रयागराज में जाने का है। दूसरी ओर सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर में सुन्दर नगर कालोनी में अपने नानी के घर रहकर कक्षा 4 में पढ़ने वाले शिवांश कौशिक का इरादा छुट्टी को अपने गांव ऊंचगांव में बिताने का है।जे पी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में कक्षा 3 में पढ़ने वाली वैष्णवी तिवारी कक्षा 2 में पढ़ने वाली आराध्या तिवारी का इरादा मम्मी के साथ ननिहाल गोरखपुर जाने का है।

Related

डाक्टर 497779712706492495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item