माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में 'मीट द हीरोज' सेशन आयोजित

 भारतीय सेना के जांबाज वीरों का किया गया स्वागत


जौनपुर। माउण्ट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन एक विशेष आयोजन ‘Meet the Heroes’ के तहत भारतीय सेना के जांबाज़ वीरों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मेजर गुरतेज सिंह, मेजर संदीप गुरूंग तथा सूबेदार फिलीस टोप्पो ने शिरकत करके विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद किया।

सैनिकों ने छात्रों को युद्धकालीन अनुभवों, सुरक्षा रणनीतियों, आत्मरक्षा की तकनीकों और राष्ट्र सेवा के महत्व पर सजीव उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन दिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे जिनका उत्तर अधिकारियों ने अत्यंत प्रेरणादायक और सहज अंदाज़ में दिया। हर उत्तर ने छात्रों में साहस, देशभक्ति और आत्मविश्वास का संचार किया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विख्यात सिंह, प्रधानाचार्य श्वैता मिश्रा, संरक्षक दिनेश सिंह ने वीर सैनिकों को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। यह अविस्मरणीय मुलाकात विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा की स्रोत बनी और उनके मन में देशभक्ति व सम्मान की भावना को और अधिक प्रगाढ़ कर गई। इस अवसर स्टाफ के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 2086679128190724360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item