आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

 

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भाटाडीह गांव में रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटाडीह रामसजीवन पटेल की पत्नी शीला देवी ( उम्र 32 वर्ष) जिनके घर शादी पड़ी हुई थी। खरीदारी करने के लिए और महिलाओं के साथ बाजार जा रही थी कुछ आगे जाने पर मौसम खराब देखकर एक आम के पेड़ के पास रुक गयीं।इसी बीच तेज गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई और अचानक बिजली गिरने से बुरी तरह घायल हो गईं। आनन-फानन में लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मछलीशहर थाने की पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया।देर शाम पोस्मार्टम के बाद उनका शव गांव वापस आने पर परिवारजनों की चीख-पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। शीला देवी को एक चार वर्षीय पुत्र है।

Related

डाक्टर 1451322329526915498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item