समझा बुझाकर विवाहिता की पति के साथ कराई गई विदाई

एक वर्ष से विवाहिता अपने पति से अलग होकर रह रही थी मायके, महिला थाना प्रभारी का प्रयास लाया रंग


जौनपुर।जनपद के महिला थाने पर पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराते हुए महिला थाना प्रभारी ने पति पत्नी के विवाद के बीच विवाद को लेकर डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही एक विवाहिता को उसके पति के साथ भेजकर विदाई कराई गई।

खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल की मीना की शादी सन 2018 में खुटहन थाना क्षेत्र के पलसू गांव के इंद्रेश के साथ हुई थी। 4-5 साल तक सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी पत्नी में विवाद होने शुरू हो गया। जिस पर मीना अपने मायके आ गयी। और लगभग डेढ़ साल से अपने मायके रहने लगी। मीना द्वारा अपने पति के खिलाफ महिला थाना में तहरीर देकर प्रताड़ित करने मारने पीटने सहित कई आरोप लगाया गया। जिस पर सोमवार को महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने मीना और उसके पति इंद्रेश को महिला थाना पर बुलवाकर उन्हें बैठाकर काफी देर तक समझा बुझाकर एक दूसरे के साथ रहने के लिए हसी खुशी राजी करा लिया। दोनों ने सहमति जताई कि दोनों अब एक साथ रहेंगे। जिस पर थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने विवाहिता मीना को उसके पति इंद्रेश के साथ लिखित समझौते के आधार पर विदा कराया।

महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने बताया कि डेढ़ साल से विवाहिता अपने मायके रह रही थी। दोनो पति पत्नी को समझा बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी करते हुए लिखित समझौते के साथ भेजा गया।

Related

डाक्टर 3231442514523860297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item