दिव्यांग छात्रा आंशिका का जन्मदिन मनाकर झलकी खुशियों की रौशनी
राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन में हुआ भावनात्मक आयोजन
जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन, दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में सोमवार को नेत्रहीन छात्रा आंशिका का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक वातावरण में मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर कक्षा को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और आंशिका ने शिक्षकों व सहपाठियों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं। स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चों ने जोरदार तालियों और जोश भरी बधाइयों से आंशिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
खुशियों की मिठास बिखरी चारों ओर
केक काटने के बाद बच्चों को टॉफी, मिठाई, समोसा सहित कई स्वादिष्ट खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिसे पाकर सभी दिव्यांग बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए। जन्मदिन का यह आयोजन छात्रा आंशिका के लिए अविस्मरणीय बन गया।
संस्था ने जताया अपनापन
इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती किरण ने छात्रा को केक और उपहार स्वरूप नए कपड़े भेंट किए। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं प्रबंधन विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा के निर्देशन में किया गया, जिन्होंने आयोजन को सफल एवं संवेदनशील बनाया।
उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों ने साझा की खुशी
कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, प्रियांशी नैंसी, “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी” अभियान के प्रणेता प्रदीप मिश्रा, आंशिका के माता-पिता, सिद्दिका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया।
संवेदनशीलता और समर्पण की मिसाल
राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच ऐसे आयोजन उनकी मानसिक और सामाजिक आत्मबल को मजबूत करते हैं। यह आयोजन न सिर्फ एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि समाज को समावेशन, स्नेह और सहानुभूति का संदेश देने वाला एक प्रेरक उदाहरण भी बन गया।

