भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान

 जौनपुर में सैनिक बंधु बैठक सम्पन्न — पूर्व सैनिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश

जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सैनिक बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पूर्व सैनिकों की मांग पर जिलाधिकारी ने जनपद में ईसीएचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) के अंतर्गत प्रमुख अस्पतालों को इम्पैनेल्ड कराने के निर्देश दिए, जिससे पूर्व सैनिकों को जनपद में ही समुचित इलाज की सुविधा मिल सके।

पूर्व सैनिकों ने नगर मजिस्ट्रेट को शस्त्र लाइसेंस जारी करने एवं नवीनीकरण से जुड़ी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही जनपद में बंद पड़ी सैनिक कैन्टीन सुविधा को पुनः शुरू कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अहलावत को निर्देश दिया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पेयजल सुविधा के अभाव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट को कार्यालय का निरीक्षण कर अन्य समस्याओं के समाधान हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

 डीएसपी पेंशन से संबंधित समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। पूर्व सैनिक रामसकल द्वारा खतौनी में नाम की त्रुटि की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को आज ही शाम तक सही खतौनी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।

बैठक में पूर्व सैनिकों के भूमि विवाद, पेंशन, लाइसेंस नवीनीकरण सहित अन्य समस्याएं भी रखी गईं, जिन पर जिलाधिकारी ने समयबद्ध और प्रभावी समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय, के. सिंह, बलराम सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, के. के. दूबे, लालबहादुर सिंह समेत कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 8786179394135795340

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item