कमलेश यादव बनाये गये यादव महासभा के प्रदेश महासचिव

जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने कमलेश यादव को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया। कमलेश यादव पहले युवा यादव महासभा के जिलाध्याक्ष थे जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये। इसके बाद समाज के प्रति लगन और निष्ठा को देखते हुए इनको यादव महासभा के प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। संगठन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के साथ साहित्य लेखन में भी विशेष अभिरुचि है। उनकी काव्य रचना “अपना लोहा अपनी धार” समाज में काफ़ी लोक प्रिय और पसन्द की गई है। शीघ्र ही उनकी दो और काव्य रचनायें प्रकाशित होने वाली हैं। प्रदेश महासचिव बनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि संगठन की मज़बूती पर विशेष ध्यान दिया जायेगा एवं संगठन को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए पूरी ताक़त लगाई जायेगी जिससे लोगों को शिक्षा की ताक़त के प्रति आसानी से समझाया जा सके एवं समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों के प्रति लोगों को सचेत कराया जा सके।

Related

जौनपुर 5736074437903205085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item