किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृत किशोरी सकुशल बरामद
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_610.html
जफराबाद : क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय कस्बे शेखआलमपुर निवासी मोहम्मद शाहरुख (पुत्र इस्लाम) ने पांच मई को कस्बे की ही एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हौज टोलप्लाज़ा के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही अपहृत किशोरी को भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।